भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता: महिलाओं को वैश्विक बाजार में मिलेगी पहचान, आएगा नया अवसर
भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए, जिससे भारतीय महिलाओं को वैश्विक बाजार से जुड़ने और अंतरराष्ट्रीय पहचान पाने का बड़ा अवसर मिलेगा। यह समझौता पारंपरिक शिल्प, टेक स्टार्टअप, हैंडलूम, चमड़ा और एमएसएमई क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।