

दशहरे पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर से झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया और अगले 72 घंटे में और बारिश की संभावना जताई।
Symbolic Photo
New Delhi: दिल्ली में गुरुवार को दशहरे के दिन पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखाई दिया। सुबह से ही बादल सूरज संग आंख-मिचौली करते रहे और दोपहर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा ने त्योहार का मौसम भिगो दिया।
ग्रीन से यलो अलर्ट में बदला मौसम विभाग का पूर्वानुमान
त्योहार के मद्देनजर मौसम की बदलती स्थिति को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने पहले से जारी ग्रीन अलर्ट को यलो अलर्ट में बदल दिया। विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। हालांकि, बारिश का असर तापमान पर ज्यादा नहीं दिखा। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री ऊपर 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
खंडवा में विजयादशमी पर बड़ा हादसा: तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 12 की मौत
अगले 72 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि शुक्रवार को भी राजधानी में दिनभर बादल छाए रहेंगे। सुबह या दोपहर के समय गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
फतेहपुर में दशहरा पर पकवान बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा। रविवार से मंगलवार तक वर्षा का एक और दौर शुरू होगा। सोमवार के लिए तो विभाग ने अभी से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे तक राजधानी में 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। हवा में नमी का स्तर 93 से 61 प्रतिशत तक रहा।
बारिश से मिली वायु गुणवत्ता में राहत
मौसम की इस मेहरबानी का सबसे बड़ा फायदा दिल्ली की हवा को मिला। बारिश से धूल कण और प्रदूषण के स्तर में कमी आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 123 दर्ज हुआ, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। फिलहाल अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण स्तर के इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना जताई गई है।