खंडवा में विजयादशमी पर बड़ा हादसा: तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 12 की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुल की सड़क धंसने से तालाब में जा गिरी। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 October 2025, 5:35 AM IST
google-preferred

Madhya Pradesh: विजयादशमी के अवसर पर खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। 25 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली तालाब के ऊपर बने पुल की सड़क धंसने से पानी में जा गिरी। हादसे में अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें आठ मासूम बालिकाएं भी शामिल हैं। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर निकले थे। तालाब पर बना पुल ही विसर्जन स्थल तक जाने का एकमात्र रास्ता है। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली पुल से गुज़र रही थी, अचानक सड़क धंस गई और पूरा वाहन तालाब में जा गिरा। पानी में समाने से महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कई लोग गहरे पानी में डूब गए।

बुलंदशहर में पुलिस का खौफ खत्म: गांधी जयंती पर खूब बिकी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो से खुला राज

रेस्क्यू अभियान देर रात तक जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। गोताखोरों और बचाव दल ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक 12 शवों को बाहर निकाला गया। इनमें से कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कई ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बचाव दल ने देर रात तक तालाब में खोजबीन जारी रखी, जिससे लापता श्रद्धालुओं का पता लगाया जा सके।

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” सीएम ने मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने देवी दुर्गा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना भी की।

हरिद्वार का दयाल एंक्लेव हत्याकांड: तीनों आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा

शोक में डूबा गांव

अर्दला गांव में मातम का माहौल है। जिन परिवारों ने अपने बच्चों और परिजनों को खो दिया, वहां रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि पुल की हालत पहले से ही खराब थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब प्रशासनिक लापरवाही की भी चर्चा शुरू हो गई है।

Location : 
  • Madhya Pradesh

Published : 
  • 3 October 2025, 5:35 AM IST