इन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, नौकरी की तलाश अब होगी पूरी; मिलेगी तगड़ी सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने युवा स्नातकों के लिए एक खास भर्ती का ऐलान किया है, जो राजधानी नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय में की जाएगी। यह भर्ती “युवा पेशेवर (सामान्य)” पद के लिए होगी और पूरी तरह से एक वर्ष के अल्पकालिक अनुबंध पर आधारित होगी, जिसे कार्य संतोषजनक पाए जाने पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 August 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने युवा स्नातकों के लिए एक खास भर्ती का ऐलान किया है, जो राजधानी नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय में की जाएगी। यह भर्ती “युवा पेशेवर (सामान्य)” पद के लिए होगी और पूरी तरह से एक वर्ष के अल्पकालिक अनुबंध पर आधारित होगी, जिसे कार्य संतोषजनक पाए जाने पर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 5 पदों पर चयन किया जाना है और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन से जुड़ा गूगल फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तय पते पर भेजना भी अनिवार्य होगा।

आवेदन पत्र ‘अवर सचिव (प्रशासन-I), कर्मचारी चयन आयोग (मुख्यालय), कमरा संख्या 712, ब्लॉक संख्या 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003’ पर भेजा जाना है, यह सुनिश्चित करते हुए कि पत्र 7 अगस्त को नोटिस जारी होने के 14 दिनों के भीतर आयोग के पास पहुंच जाए। आवेदन के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नंबर, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता और यदि उपलब्ध हो तो कार्य अनुभव से संबंधित प्रमाण पत्र भी भेजने होंगे।

इस पद के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही एमएस ऑफिस में दक्षता के साथ सॉफ्टवेयर में कम से कम एक वर्ष का बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है। यदि उम्मीदवार को किसी केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालय में कम से कम 6 महीने का अनुभव है तो उसे वरीयता दी जा सकती है।

युवा पेशेवरों को आयोग के कार्यालय में विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इनमें हिंदी व अंग्रेजी में सरकारी पत्राचार, दस्तावेजों की जांच, नोटिंग-ड्राफ्टिंग, रिकॉर्ड संधारण और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय जैसे कार्य शामिल होंगे। समय-समय पर अन्य दायित्व भी सौंपे जा सकते हैं।

इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभ में ₹40,000 प्रतिमाह का पारिश्रमिक दिया जाएगा, जो समीक्षा के आधार पर अगले वर्ष 5% तक बढ़ सकता है। अधिकतम वेतन वृद्धि प्रारंभिक वेतन के 1.25 गुना तक सीमित होगी। यह अवसर उन युवा पेशेवरों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है, जो सरकारी प्रणाली में कार्य अनुभव हासिल करना चाहते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 August 2025, 8:36 PM IST