इन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, नौकरी की तलाश अब होगी पूरी; मिलेगी तगड़ी सैलरी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने युवा स्नातकों के लिए एक खास भर्ती का ऐलान किया है, जो राजधानी नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय में की जाएगी। यह भर्ती “युवा पेशेवर (सामान्य)” पद के लिए होगी और पूरी तरह से एक वर्ष के अल्पकालिक अनुबंध पर आधारित होगी, जिसे कार्य संतोषजनक पाए जाने पर आगे बढ़ाया जा सकता है।