ट्रेन छूटने पर कहीं आप भी तो नहीं फेंक देते अपनी टिकट? जानिए कैसे आ सकती है आपके काम

आज के इस व्यस्त जीवन में ट्रेन छूटना आम बात हो गई है, लेकिन सही जानकारी और सावधानी से आप अपनी टिकट का सही उपयोग कर सकते हैं। टिकट को फेंकने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपकी टिकट किस प्रकार की है और उसके अनुसार आप क्या विकल्प अपना सकते हैं। रेलवे की ये सुविधाएं आपके सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हैं, बस आपको सही समय पर सही कदम उठाने होंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 July 2025, 2:00 PM IST
google-preferred

New Delhi: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ट्रेन छूटना एक आम समस्या बन गई है। कई बार हम योजना के अनुसार निकलते हैं, लेकिन आखिरी समय पर ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में हम अपनी ट्रेन टिकट को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी छूटी हुई ट्रेन की टिकट भी आपके काम आ सकती है? जी हां, यह सच है। अगर आपकी ट्रेन छूट गई है तो यह टिकट आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि ट्रेन छूटने के बाद आपकी टिकट कैसे काम आ सकती है।

जनरल टिकट पर दूसरी ट्रेन में सफर संभव

अगर आपने जनरल (बिना आरक्षित सीट) की टिकट खरीदी है और आपकी ट्रेन छूट गई है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे टिकट पर कोई सीट नंबर नहीं होता, इसलिए आप उस मार्ग पर चलने वाली दूसरी ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर सकते हैं। यहां फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व का नियम लागू होता है, यानी जो पहले आता है, उसे सीट मिलती है।

ध्यान रखें कि इस स्थिति में आपको उसी प्रकार की टिकट पर यात्रा करनी होगी, यानी जनरल टिकट के साथ ही जनरल बोगी में ही सफर करना होगा। आरक्षित टिकट के मामले में यह नियम लागू नहीं होता।

टीटीई से मांग सकते हैं मदद

अगर आपके पास किसी अन्य ट्रेन के कन्फर्म टिकट है, लेकिन आपकी ट्रेन छूट गई है, तो आप उस टिकट के ज़रिए दूसरी ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते। ऐसा करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि, आप ऐसे मामले में टीटीई से मदद मांग सकते हैं। अगर आपकी ट्रेन छूट जाए और किसी आपात स्थिति में आपको तुरंत सफर करना हो, तो टीटीई की मदद से दूसरी ट्रेन के लिए नई टिकट ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

दूसरी ट्रेन के लिए काउंटर से संपर्क करें

अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो आप रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाकर दूसरी ट्रेन की टिकट खरीद सकते हैं। रेलवे नियमों के अनुसार, एक टिकट से दूसरी ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं है, इसलिए नई टिकट आवश्यक होगी।

ट्रेन टिकट का रिफंड

ट्रेन छूट जाने के बाद आप अपनी टिकट को फेंकने के बजाय टिकट का रिफंड भी मांग सकते हैं। इसके लिए आपको टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) दाखिल करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से संभव है।

TDR कैसे फाइल करें?

अगर आपने टिकट ऑनलाइन खरीदी है, तो आप घर बैठे रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर जाकर टीडीआर फाइल कर सकते हैं। वहीं, अगर टिकट विडो (विंडो) से खरीदी गई है, तो आपको रेलवे स्टेशन पर जाकर टीडीआर फॉर्म भरना होगा। ध्यान दें कि ट्रेन छूटने से कम से कम एक घंटे पहले टीडीआर फाइल करना जरूरी होता है, क्योंकि उसके बाद इसकी वैधता खत्म हो जाती है।

इसलिए अगली बार जब आपकी ट्रेन छूटे तो घबराएं नहीं, बल्कि इन उपायों को अपनाकर अपनी यात्रा को सुगम बनाएं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 July 2025, 2:00 PM IST