Delhi: पेंशन, राशन, बस में फ्री ट्रेवल सब हो जाएगा बंद, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगा कुछ काम; जानें डिटेल्स

दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए इनकम सर्टिफिकेट के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इस फैसले से उन लोगों को कठिनाई हो सकती है जिनके पास अभी आधार कार्ड नहीं है। यह कदम सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने और फर्जीवाड़ा रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 August 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली सरकार ने आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) जारी करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इस फैसले को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी भी मिल चुकी है, जो 5 अगस्त 2025 को दी गई। सरकार का कहना है कि यह निर्णय आधार एक्ट, 2016 की धारा 7 के तहत लिया गया है, जिसके अनुसार केंद्र या राज्य सरकारें सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लिए आधार आधारित सत्यापन को अनिवार्य कर सकती हैं।

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य है सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाना और धोखाधड़ी को रोकना। लेकिन इसके चलते उन नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, विशेष रूप से वे लोग जो दिल्ली के बाहर से आकर यहां रह रहे हैं।

आधार के बिना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

1. आय प्रमाण पत्र

अब बिना आधार कार्ड के इनकम सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा। यह प्रमाण पत्र कई सरकारी योजनाओं और लाभों के लिए जरूरी होता है। आधार न होने पर संबंधित व्यक्ति उन योजनाओं से वंचित रह सकता है।

2. सामाजिक कल्याण योजनाएं

दिल्ली लाड़ली योजना, उज्ज्वला योजना, और प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसी योजनाएं आय प्रमाण पत्र पर आधारित हैं। बिना आधार कार्ड के ये लाभ नहीं मिलेंगे।

3. शैक्षिक लाभ और छात्रवृत्ति

EWS, SC, ST, OBC वर्गों के छात्रों को आरक्षण और छात्रवृत्तियां तभी मिल पाएंगी जब उनके पास आधार आधारित इनकम सर्टिफिकेट हो।

4. राशन कार्ड और खाद्य सब्सिडी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सब्सिडी वाला राशन पाने के लिए आय प्रमाण पत्र ज़रूरी है, जिसे अब आधार से जोड़ना अनिवार्य हो गया है।

5. पेंशन योजनाएं

वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं में लाभ पाने के लिए आधार से जुड़ा आय प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

6. चिकित्सा सहायता योजनाएं

दिल्ली आरोग्य कोष और अन्य स्वास्थ्य सहायता योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज के लिए भी अब आधार अनिवार्य हो गया है।

7. सहेली स्मार्ट कार्ड

महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने वाला सहेली स्मार्ट कार्ड भी आधार और स्थायी निवास प्रमाण पत्र के बिना जारी नहीं होगा।

आधार नहीं है तो क्या करें?

जिनके पास अभी आधार कार्ड नहीं है, वे आधार नामांकन स्लिप के साथ पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं। नाबालिग बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल आईडी (प्राचार्य द्वारा सत्यापित) स्वीकार की जा सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 August 2025, 3:07 PM IST