दिल्ली सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, Tax Free हुई फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’

अभिनेता फरहान अख्तर की युद्ध-आधारित नई फिल्म ” 120 बहादुर ” को दिल्ली में टैक्स-फ्री करने का ऐलान कर दिया है। 21 नवंबर को रिलीज हुई यह एक्शन फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसे शुक्रवार को यहां चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिखाया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 November 2025, 5:23 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली सरकार ने अभिनेता फरहान अख्तर की युद्ध-आधारित नई फिल्म " 120 बहादुर " को दिल्ली में टैक्स-फ्री करने का ऐलान कर दिया है। 21 नवंबर को रिलीज हुई यह एक्शन फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसे शुक्रवार को यहां चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिखाया गया। वहीं अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं अपने एक्स हैंडल पर इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। टैक्स फ्री हो जाने से ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस "महत्वपूर्ण" कहानी को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

सीएम ने टैक्स फ्री करने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 'ऐतिहासिक युद्ध फिल्म 120बहादुर, 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाली 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरक नेतृत्व पर प्रकाश डालती है, जिनके कार्य और बलिदान भारत के सैन्य इतिहास में साहस के एक विशिष्ट प्रतीक हैं। वीर सैनिकों के सम्मान में, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में इस फिल्म को कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है। फिल्म के निर्माताओं को बधाई।'

21 नवंबर को हुई थी रिलीज

एक्शन फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है। फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था। फरहान अख्तर ने IFFI के रेड कार्पेट पर से कहा था, ‘मुझे सच में लगता है कि यह फिल्म हर भारतीय के लिए है और हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि हम अपने अतीत के हीरोज को याद रख सकें, क्योंकि हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमारे पहले क्या हुआ था।’

भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म

फरहान अख्तर ने अपनी युद्ध-ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' से प्रशंसकों को खींचने का बहुत अधिक प्रयास किया है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआती सप्ताहांत में अच्छी कमाई की और लगातार अच्छी कमाई की। हालांकि, पहले सोमवार को कमाई में भारी गिरावट देखी गई। फिर भी, मौजूदा बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार को फिल्म की कमाई में मामूली वृद्धि हुई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 November 2025, 5:23 AM IST