Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, कई जगह लगा भीषण जाम

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को शाम को बारिश ने मौसम का सुहावना हो गया।लेकिन इसके साथ कई इलाकों में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 July 2025, 6:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार रात को झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया।  गाजियाबाद, गुड़गांव, और फरीदाबाद में भी जमकर बारिश हुई। दिल्ली में बारिश का दौर भी जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजधानी दिल्ली सहित उसके आसपास के इलाकों के मौसम मेहरबान है। गुरुवार शाम को बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को उमस से थोड़ी राहत दी वहीं भीषण जाम की स्थित भी पैदा हो गई।  वहीं तेज हवाएं भी लगातार चल रही हैं।

गुरुवार की देर शाम को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहावना

➡️बारिश के बाद कई इलाकों में लगा भीषण जाम
➡️गाजियाबाद, गुड़गांव, और फरीदाबाद में हो रही झमाझम बारिश

#HeavyRain #DelhiRains #WeatherUpdate #IMD pic.twitter.com/mxkXSzz9b9

— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 17, 2025

 

वहीं इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। दिनभर बादलों के साथ ही मौसम लगातार सुहावना बना रहने का अनुमान है। ग्रेटर नोएडा, नोएड, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में हल्की बारिश के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होगा।

IMD  के अनुसार  19 और 20 जुलाई को  तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके बाद 21 जुलाई को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री जबकि 22 और 23 जुलाई को यह 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।

कुल मिलाकर इस हफ्ते दिल्ली में गर्मी ज्यादा नहीं बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, उमस परेशान कर सकती है। वहीं, बृहस्पतिवार को सुबह से ही आसमान में बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा। दिन में तेज धूप खिली लेकिन बादलों का आना-जाना लगा रहा पर बारिश नहीं हुई।

IND vs ENG: क्या तय हो गई भारत की हार? मैनचेस्टर पहुंचते ही एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। दिन भर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में है।

Haridwar News: आंगनबाड़ी व्यवस्था में पाई गई लापरवाही, 40 केंद्रों पर गिरी गाज, कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

दिल्ली का अधिकतम तापमान जहां 0.4 डिग्री कम 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.0 डिग्री कम है।

Haridwar News: सेवा भावना का अनोखा उदाहरण बनी देवभूमि की पुलिस, पढ़ें पूरी खबर

रात साढ़े नौ बजे के आसपास आइटीओ सहित अनेक इलाकों में ठीकठाक वर्षा देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो सप्ताह भर तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआइ 70 रहा, जो ''संतोषजनक'' श्रेणी में है। हाल फिलहाल इसके इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है।

Location :