

ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचते ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। ऋषभ पंत और आकाशदीप पहले से ही चोटिल थे, लेकिन अब भारत के अहम गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो गए हैं। अर्शदीप को यह चोट अभ्यास के दौरान लगी है।
टीम इंडिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट फैंस वैसे ही मैनचेस्टर का नाम सुनकर डरे हुए हैं, क्योंकि यहां टीम का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है। इसी बीच अब एक और बुरी खबर सामने आई है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचते ही टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। इस खबर ने टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस को भी डरा दिया है।
दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचते ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। ऋषभ पंत और आकाशदीप पहले से ही चोटिल थे, लेकिन अब भारत के अहम गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो गए हैं। अर्शदीप को यह चोट अभ्यास के दौरान लगी है। गेंदबाज को बाएं हाथ में चोट लगी है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में अब उनका चौथे टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप फील्डिंग के दौरान एक गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह चोटिल हो गए। चोट अर्शदीप के बाएं हाथ में लगी है। उनकी उंगली पर पट्टी बंधी दिखाई दी है। अर्शदीप की चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, उनकी चोट ने टीम इंडिया की टेंशन जरूर बढ़ा दी है। माना जा रहा था कि अगर टीम प्रबंधन चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर अर्शदीप का डेब्यू करा सकते हैं।
Arshdeep Singh suffered a cut on his bowling hand while trying to stop a ball, confirms Ryan ten Doeschate. It's strapped with a bandage. @sportstarweb pic.twitter.com/IznmijIQBx
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) July 17, 2025
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर चोटों से परेशान है। पंत तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। पंत दूसरी पारी में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने नहीं उतरे। पंत चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, आकाशदीप भी कुछ परेशानी में दिखे और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
जानकारी के लिए बता दें कि मैनचेस्टर में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। 23 जुलाई से शुरू होने वाला ये मैच अभी से फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ा रहा है। क्योंकि, यहां के मैदान पर टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। आज तक इस मैदान पर भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में अगर ये मुकाबला टीम जीत जाती है तो ये एक एतिहासिक जीत होगी।
ज्ञात हो कि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने महज एक मैच जीते हैं, जबकि दो जीत के साथ इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की कोशिश रहेगी की जीत दर्ज कर सीरीज ही अपने नाम कर लें, हालांकि उनके मंसूबों पर भारतीय टीम पानी फेर सकती है।