Delhi Crime: चाणक्यपुरी के पास तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल

राजधानी दिल्ली में 11 मूर्ति के पास एक युवक को थार गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जबकि घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 August 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जबकि घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहन की पहचान की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है, लेकिन उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

राष्ट्रपति भवन से सिर्फ दो किलोमीटर दूरी पर हादसा

दरअसल, राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 11 मूर्ति के पास एक तेज रफ्तार सफेद थार गाड़ी ने दो राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद सड़क पर पड़ी रही लाश

घटना के बाद का दृश्य बेहद हृदय विदारक था। चश्मदीदों के अनुसार, मृतक का शव घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा। लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तब जाकर चाणक्यपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मौके से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी ज़बरदस्त हुई कि वाहन का आगे का पहिया तक अलग हो गया।

ड्राइवर के नशे में होने की आशंका

पुलिस ने थार चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वाहन से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे अंदेशा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या सोची-समझी साजिश?

वाहन का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से है और पुलिस इस बारे में भी जानकारी जुटा रही है कि चालक दिल्ली में किस उद्देश्य से आया था और उसके यहां ठहरने की जानकारी क्या है।

गवाहों के बयान लिए जा रहे

घटना के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने मौके से सबूत इकट्ठा किए और थार गाड़ी की विस्तृत जांच की। साथ ही, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस ने बताया कि वह सभी गवाहों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में गुस्सा और भय का माहौल है। 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 9:45 AM IST