Friendship Day 2025: दोस्ती के इस खास दिन को बनाएं और भी यादगार, जानें DIY बैंड बनाने के आसान तरीके

जीवन में रिश्तों की अहमियत सभी जानते हैं, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त, भेदभाव और स्वार्थ के निभाया जाता है। यही वजह है कि हर साल ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाकर इस बंधन को और मजबूत किया जाता है। यह दिन न सिर्फ आपसी रिश्तों में मधुरता लाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 August 2025, 4:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: जिंदगी में दोस्त वह रिश्ता हैं जो बिना किसी शर्त के साथ निभाते हैं। चाहे दुख का समय हो या खुशी का मौका, दोस्त हमेशा साथ खड़े होते हैं। ऐसे में फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन होता है जब हम अपने दोस्तों के लिए प्यार और आभार जताते हैं। हर साल अगस्त के पहले रविवार को यह दिन मनाया जाता है। इस साल 2025 में फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, गिफ्ट देते हैं और साथ समय बिताते हैं। अगर आप इस बार कुछ खास और पर्सनल बनाना चाहते हैं, तो अपने हाथों से बनाया गया DIY फ्रेंडशिप बैंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। नीचे हम कुछ आसान और क्रिएटिव DIY फ्रेंडशिप बैंड आइडियाज दे रहे हैं जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं और अपने दोस्तों को एक खास तोहफा दे सकते हैं।

ऊन से बना फ्रेंडशिप बैंड

अगर आप रंगों से खेलना पसंद करते हैं, तो रंग-बिरंगी ऊन से बना बैंड आपके लिए परफेक्ट है।
• अलग-अलग रंगों की ऊन की डोरी
• एक कैंची

फ्रेंडशिप बैंड बनाने का तरीका

Friendship Band (Img: Google)

फ्रेंडशिप बैंड (Img: Google)

1. ऊन की डोरियों को थोड़ा लंबा रखें ताकि बैंड आराम से बांधा जा सके।
2. तीन या चार डोरियों को एक साथ लेकर चोटी (ब्रेड) बना लें।
3. दोनों सिरों पर गांठ लगा दें, ताकि यह हाथ में अच्छी तरह बंध सके।
यह बैंड सिंपल, रंगीन और खास होता है क्योंकि आपने इसे खुद बनाया है।

नाम वाला बैंड (नेम ब्रेसलेट)

अपने दोस्त के नाम के साथ एक फ्रेंडशिप बैंड बनाना उसे और खास बना सकता है।
• अल्फाबेट बीड्स (A-Z लेटर्स वाले मोती)
• इलास्टिक धागा या नॉर्मल धागा
• कुछ रंगीन बीड्स सजावट के लिए

बनाने का तरीका

1. अपने दोस्त के नाम के लेटर्स को चुनें और उन्हें बीड्स के रूप में एक धागे में पिरोएं।
2. नाम के दोनों ओर रंगीन मोतियों से सजावट करें।
3. धागे को दोनों सिरों से बांधकर एक बैंड बना लें।

Friendship Band (Img: Google)

फ्रेंडशिप बैंड (Img: Google)

ब्रेडेड धागों से बना बैंड

यह बैंड बनाने में आसान और दिखने में बेहद स्टाइलिश होता है।
• मोटे और मजबूत रंगीन धागे
• कैंची

बनाने का तरीका

1. 3 या 4 रंगीन धागे लें और उन्हें एक सिरे से गांठ दें।
2. अब इसे ब्रेडिंग (चोटी) की तरह बनाएं।
3. अंत में दूसरा सिरा भी गांठ दें ताकि बैंड हाथ में बंध सके।
यह बैंड खासतौर पर लड़कों को गिफ्ट करने के लिए बेहतर विकल्प है।

Friendship Band (Img: Google)

फ्रेंडशिप बैंड (Img: Google)

बीडेड फ्रेंडशिप बैंड

अगर आप थोड़ा चमक-दमक चाहते हैं तो यह बैंड आपके लिए है।
• रंग-बिरंगे मोती (बीड्स)
• मजबूत धागा या इलास्टिक

बनाने का तरीका

1. धागे में मोतियों को एक पैटर्न में डालें – जैसे एक रंग की सीरीज, या मिक्स पैटर्न।
2. जरूरत अनुसार बीड्स डालने के बाद धागे के सिरों को गांठ दें।
3. यह बैंड रंगीन, आकर्षक और फैशनेबल दिखता है।

दोस्ती को मनाएं अपने अंदाज़ में

फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उस रिश्ते का जश्न है जो जीवनभर साथ निभाता है। DIY फ्रेंडशिप बैंड बनाना न सिर्फ एक क्रिएटिव एक्टिविटी है, बल्कि यह यह दिखाता है कि आप अपने दोस्त के लिए समय निकालकर कुछ खास कर रहे हैं तो इस 3 अगस्त 2025 को अपने हाथों से बना हुआ फ्रेंडशिप बैंड दें और अपने दोस्त को महसूस कराएं कि वह आपके लिए कितना खास है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 August 2025, 4:06 PM IST