रील बनाने के जुनून में टूटता परिवार: पत्नी बच्चे को लेकर गायब, पति ने SP ऑफिस में लगाई गुहार

राजस्थान के अजमेर में एक पति सोशल मीडिया के कारण टूटते परिवार का शिकार हो गया है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने से रोकने पर पत्नी छोटे बच्चे को लेकर 20 दिन पहले घर छोड़ गई। थाने से कोई मदद न मिलने पर पति ने अब एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 October 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले में सोशल मीडिया की लत से एक परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच गया है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने की दीवानगी अब रिश्तों में दरार की वजह बन रही है। ताजा मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र का है, जहां गुलाब बाड़ी निवासी जयकिशन अपनी पत्नी और छोटे बच्चे की गुमशुदगी से बेहद परेशान हैं।

जयकिशन का कहना है कि उनकी पत्नी को सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम पर रील बनाने का बेहद शौक था। शुरुआत में यह एक सामान्य शौक लगता था, लेकिन धीरे-धीरे यह एक ऐसी लत में बदल गया कि वह घर की जिम्मेदारियों और बच्चे की देखभाल तक से दूर हो गई।

पति ने की थी समझाने की कोशिश

जयकिशन ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी पत्नी को प्यार से समझाया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा समय न बर्बाद करे और घर की जिम्मेदारियों पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि मैंने उसे सिर्फ इतना कहा कि कुछ समय अपने बच्चे और घर को भी दो, लेकिन वह बात को समझने की बजाय नाराज हो गई। उनके मुताबिक, एक दिन उन्होंने जब सख्ती से पत्नी को रील बनाने से रोका, तो वह गुस्से में छोटे बच्चे को साथ लेकर घर से चली गई और तब से आज तक नहीं लौटी।

पति ने SP ऑफिस में लगाई गुहार

20 दिन से पत्नी और बच्चा लापता

पत्नी के अचानक गायब हो जाने के बाद जयकिशन ने पहले खुद अपने स्तर पर उसे तलाशने की कोशिश की। उन्होंने अपने ससुराल पक्ष, रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। थाने से निराश होकर वह अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं और न्याय की मांग की है।

Child Death: राजस्थान में बड़ी लापरवाही से उठे गंभीर सवाल, मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?

पीहर पक्ष पर गंभीर आरोप

जयकिशन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी अपने पीहर (मायके) में ही है, लेकिन वहां के लोग उसे जानबूझकर वापस नहीं भेज रहे। उनका कहना है कि उनके ससुरालवाले इस पूरे मामले में पत्नी को शह दे रहे हैं और पारिवारिक मामले को और जटिल बना रहे हैं। जयकिशन ने कहा कि मैंने मायके वालों से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया। उल्टा मुझे ही दोषी ठहराने लगे।

40 स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी बस, तभी राजस्थान में हुआ बड़ा हादसा; पढ़ें अब की स्थिति

पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश

जयकिशन की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश अलवर गेट थाना पुलिस को दिए हैं। अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और महिला और बच्चे की खोज में जुट गई है। फिलहाल जयकिशन को उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द उसकी पत्नी और बच्चे का पता लगाएगी और उसे न्याय मिलेगा।

Location : 
  • Ajmer

Published : 
  • 2 October 2025, 4:11 PM IST