धार्मिक उन्माद फैलाने और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, 7 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मौदहा कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम हो गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर भीड़ जुटाने वाले सात नामजद आरोपियों सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 October 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

Hamirpur: हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में आपसी सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर भीड़ जुटाने की साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में सात नामजद आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ स्टेटस और पोस्ट डालकर लोगों को पानी टंकी चौराहा पर एकत्रित होने के लिए उकसाया था। उनका मकसद था क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब करना। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ इधर-उधर होने लगी, जिस कारण बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई।

धामी सरकार का अचानक बड़ा फैसला! रामनवमी पर पूरे उत्तराखंड में बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

पुलिस ने संभाली स्थिति

पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। नामजद आरोपियों में मुहम्मद सैफ, सलीम अहमद, आरिफ कुरैशी, मोहम्मद अहसान, अरमान, फर्रु और इमरान रफीक शामिल हैं। इनके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी इस साजिश में शामिल माना जा रहा है।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ धारा 153, 153A, 295A, 505 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की साजिश को बेनकाब किया जा सके और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके।

पति के घर में एक कमरा भी नहीं मिला, सौतन ने किया बेदखल; न्याय के लिए चक्कर काट रही महिला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूरे जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर फर्जी और भड़काऊ सामग्री डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

बढ़ाई गई सुरक्षा

इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही सामाजिक संस्थाओं और धर्म गुरुओं से भी सहयोग मांगा गया है ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रहे।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 1 October 2025, 5:07 PM IST