

हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई। कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखना और माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोकना है।
Haridwar News: हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखना और माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोकना है।
भड़काऊ टिप्पणियां डालकर लोगों को भड़काने का प्रयास
जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक मोहल्लों में समूह बनाकर माहौल खराब कर रहे हैं। आरोप है कि ये युवक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक संदेश और भड़काऊ टिप्पणियां डालकर लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे थे। इसके साथ ही, ये लोग गलियों और चौराहों पर जुटकर आपसी विवाद को हवा दे रहे थे, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बनने लगी थी।
युवकों को कई बार समझाने का प्रयास
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभ में युवकों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया। उन्हें चेतावनी दी गई कि इस प्रकार की गतिविधियों से क्षेत्र का माहौल खराब होता है और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बावजूद इसके, जब ये युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार युवकों की पहचान फरहान, सैफ अली, सबनुर, रजक, सत्र, कुन्नू, अमन, आर्यन कुमार और कार्तिक के रूप में हुई है। ये सभी ज्वालापुर और आसपास के विभिन्न मोहल्लों के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 170 एनएसएस समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था...
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखना प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके खिलाफ काम करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
अफवाहों या भड़काऊ संदेशों का हिस्सा
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक हैं। साथ ही, उन्होंने अपील की कि युवा वर्ग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें और अफवाहों या भड़काऊ संदेशों का हिस्सा न बनें।
पुलिस का कहना है कि आगे भी यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें पुलिस प्रशासन व आम नागरिकों को मिलकर सहयोग करना होगा।