

थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुर्जर चौक पर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम चाँद, साजिद और वकील बताए।
बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी
बुलंदशहर जनपद की सिकंदराबाद थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी की बाइक, हथियार और औजार बरामद हुए हैं। थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुर्जर चौक पर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम चाँद, साजिद और वकील बताए। जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली, तो इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया गया। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोला रोड स्थित एक बंद फैक्ट्री से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें और मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए। यह फैक्ट्री इन चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुकी थी, जहां ये चोरी के वाहनों को छिपाते और उनके पुर्जे निकालकर आगे बेचते थे।