UP News: आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, मचा हड़कंप

यूपी के फतेहपुर जिले में हो रही तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी है। बिजली की चपेट में आने से गाजीपुर, असोथर, ललौली, थरियांव व किशनपुर थाना क्षेत्र में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

फतेहपुर:  यूपी के फतेहपुर जिले में हो रही तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी है। बिजली की चपेट में आने से गाजीपुर, असोथर, ललौली, थरियांव व किशनपुर थाना क्षेत्र में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें दतौली गांव के पिता-पुत्र भी शामिल है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। इसके अलावा आकाशीय बिजली से ही 18 पशुओं की मौत हुई है।

आकाशीय बिजली की चपेट में 7 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले ज्यादातर लोग खेतों में काम कर रहे थे। वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की कार्रवाई शुरु कर दी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से होने वाली मौतों में सदर तहसील क्षेत्र के दतौली गांव के 36 वर्षीय रवि पाल व उसका 14 वर्षीय बेटा ऋषभ, जरौली गांव के 45 वर्षीय नीरज गुप्ता व 35 वर्षीय विपिन रैदास, गाजीपुर के 75 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी देशराज व चककोर्रा सादात में 40 वर्षीय सना बानो है। इसके अलावा खागा तहसील क्षेत्र अफजलपुर के 55 वर्षीय जागेश्वर निषाद की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धार्मिक उन्माद फैलाने और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, 7 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आकाशीय बिजली से  हड़कंप

वहीं अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि फतेहपुर में सायंकाल और रात्रि में आकाशीय विद्युत की घटनाओं में सदर तहसील क्षेत्र में कुल छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है और सदर तहसील के जरौली गांव में दो व्यक्तियों की और चककोर्रा सादाब गांव में एक व्यक्ति और गाजीपुर गांव में एक व्यक्ति और दतौली गांव में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है जिसमें पिता-पुत्र शामिल है।

राजस्व की टीम राहत कार्यो में जुटी

इसके अलावा खागा तहसील क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली से दुखद मृत्यु हुई है। साथ ही 18 पशुहानि हुई है। राजस्व की टीम राहत कार्यो में जुटी हुई है और पीड़ित परिजनों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें दैवीय आपदा मद से सहायता प्रदान करने की कार्यवाई प्रारम्भ कर दी है। और 48 घंटो के अन्दर दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को यह राहत पहुंचा दी जाएंगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 1 October 2025, 6:29 PM IST