अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक के बेटे की हत्या का पर्दाफाश, शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ में टीवीएस शोरूम मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। SSP अलीगढ़ के मुताबिक हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। मुख्य शूटर ने अशोक पांडे और उनकी पत्नी पूजा शकुन का नाम लिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 October 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर कुछ दिन पहले दिनदहाड़े टीवीएस शोरूम मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। मृतक के परिजनों के बयान और मौके से जुटाए गए सुरागों के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी।

SSP अलीगढ़ ने किया सनसनीखेज खुलासा

आज अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुलदीप सिंह गुंजन ने प्रेस वार्ता कर इस हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह हत्या सुपारी देकर कराई गई थी, जिसके पीछे पारिवारिक रंजिश और आपसी दुश्मनी सामने आई है।

अलीगढ़ एसएसपी

शूटर गिरफ्तार, कबूल किया जुर्म

पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अशोक पांडे और डॉक्टर पूजा शकुन पांडे के कहने पर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि वह पहले से ही अशोक और पूजा को जानता था और उन्हें विश्वास में लेकर हत्या की योजना बनाई गई थी।

3 लाख रुपये में दी गई थी सुपारी

पूछताछ के दौरान शूटर ने खुलासा किया कि अशोक पांडे ने उसे ₹3 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस रकम का कुछ हिस्सा एडवांस में दिया गया था, जबकि बाकी रकम हत्या के बाद देने का वादा किया गया था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शूटर की रेकी और हथियार की व्यवस्था भी अशोक पांडे के लोगों द्वारा कराई गई थी।

अलीगढ़ की एमआई कंपनी में मजदूर की करंट से मौत, एक करोड़ मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा

दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

SSP अलीगढ़ ने बताया कि इस केस में पहले से ही दो नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए जा चुके हैं और चार्जशीट की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। शूटर की गिरफ्तारी के बाद जांच को और मजबूती मिली है।

घटना स्थल और हत्या की योजना

यह वारदात अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर हुई थी। जांच में सामने आया है कि शूटर ने पहले पीड़ित की गतिविधियों की रेकी की और फिर सुनियोजित तरीके से उस पर हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की निगरानी में उसे कुछ ही दिनों में दबोच लिया गया।

अलीगढ़ में मौत का तांडव: मासूम समेत 4 की जिंदा जलकर मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

पुलिस की कार्रवाई

इस केस में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान के जरिए कड़ी मेहनत कर आरोपी तक पहुंच बनाई। SSP ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।

साजिशकर्ता पर शिकंजा

इस पूरे मामले में प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर अशोक पांडे और उनकी पत्नी डॉक्टर पूजा शकुन पांडे के नाम सामने आए हैं। दोनों ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते हत्या की योजना बनाई और शूटर को सुपारी देकर हत्या कराई। पुलिस अब इन दोनों से भी गहन पूछताछ कर रही है और जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 1 October 2025, 6:26 PM IST