Prasar Bharti Internship: प्रसार भारती में निकली ढेरों जॉब, जानिए पूरी डिटेल

प्रसार भारती में नौकरी देख रहे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 June 2025, 4:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। भारत की प्रमुख सार्वजनिक प्रसारण संस्था प्रसार भारती ने टेक्निकल इंटर्न के ढेरों पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह अवसर विशेष रूप से उन इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए है, जिन्होंने हाल ही बी.टेक/बी.ई या एम.ई/एम.टेक डिग्री पूरी की है और सरकारी क्षेत्र में तकनीकी अनुभव हासिल करना चाहते हैं। इच्छुक आवेदन इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 जून 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन है। आपको प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर भेजना होगा।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल टेक्निकल इंटर्न के कुल 421 पदों को भरना है।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने हाल ही में बी.टेक/बी.ई या एम.टेक/एम.ई की डिग्री पूरी की है। इसके अलावा, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डिग्री पूरी करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इसके अलावा, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी सहित आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा।

इतना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 का स्टाइपेंड (मानदेय) दिया जाएगा, जिससे वे प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय रूप से समर्थ रह सकें।

ऐसे होगा चयन
प्रसार भारती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से हो सकती है। अंतिम निर्णय संस्थान द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा, जो उम्मीदवार की योग्यता और स्क्रीनिंग के आधार पर तय होगी।

ऐसे करें आवेदन
• इच्छुक उम्मीदवारों को प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
• इसके बाद, भरे हुए फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा।
• उम्मीदवारों का चयन मेरिट और स्क्रीनिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उम्मीदवार अधिक जानकारी और विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थी को प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट (prasarbharati.gov.in) पर जा सकते हैं।

Location : 

Published :