Indian Army TES Job: 12 वीं पास के लिए सेना में ऑफिसर बनने का मौका, जानिए आवेदन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी में सपने संजोने वाले नौजवानों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 16 May 2025, 8:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओँ के लिए खुशी की खबर है। सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत जनवरी 2026 बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
2026 बैच में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 12 जून 2025 ही है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 90 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा जेईई (मेन) 2025 में उपस्थित हुआ हो।

आयु सीमा
टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 माह और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 माह होनी चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। उम्मीदवारों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवल पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर टीईएस 54 परीक्षा बैच 2025 के लिए आवेदन करना है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन जेईई (मेन) स्कोर, शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी जैसी ट्रेनिंग दी जाएगी और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
• यहां आप अपनी जानकारी भरकर खाता बनाएं।
• इसके बाद सभी जानकारी सही-सही भरें।
• अब जरूरी दस्तावेज जैसे 12वीं प्रमाणपत्र और फोटो अपलोड करें।
• फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
1. कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और ऑरिजनल मार्कशीट
2. कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और ऑरिजनल मार्कशीट

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Location : 

Published :