जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा हादसा, सिंधू नदी में गिरी ITBP के जवानों की बस

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब ITBP के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। हादसा भारी बारिश के दौरान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और चालक को मामूली चोटें आई हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 July 2025, 11:59 AM IST
google-preferred

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। हादसा जिले के कुल्लन क्षेत्र में हुआ, जब बस भारी बारिश के दौरान फिसलन भरे रास्ते से गुजर रही थी।

ड्राइवर को आईं चोटें

अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, ड्राइवर को चोटें आई हैं और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बस में कुल कितने लोग सवार थे, लेकिन बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया सामने

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जवानों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव दल किस तरह से तेजी से काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की वजह का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह कहा जा रहा है कि या तो फिसलन या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण बस नियंत्रण खो बैठी और नदी में जा गिरी।

सभी जवान सुरक्षित

सुरक्षा बलों के सूत्रों का कहना है कि जवानों को बचा लिया गया है, लेकिन उनके कुछ हथियार अब तक नहीं मिल पाए हैं। इन्हें खोजने के लिए नदी में तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले से भी एक और सेना से जुड़ी बस दुर्घटना की खबर आई। जहां कर्णप्रयाग की ओर जा रही सेना की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कई आर्मी जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस की मदद से कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अधिकांश को हल्की चोटें आई हैं और किसी की जान को खतरा नहीं है।

Location :