

कश्मीर के अनंतनाग में बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर आने की भावुक अपील की। उन्होंने पीएम मोदी से कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता देखने की इच्छा जताई और यहां के किसानों की परेशानियों पर ध्यान देने की बात की।
पीएम मोदी से कश्मीर आने की अपील
Kashmir: अनंतनाग जिले के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है। इन बच्चों ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर आएं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखें। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री के आने से कश्मीर की रौनक और भी बढ़ जाएगी।
हालांकि कश्मीर की खूबसूरती से वाकिफ सभी लोग हैं, लेकिन बच्चों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से यह जगह और भी जीवंत हो जाएगी। बच्चों ने न सिर्फ कश्मीर की सुंदरता को लेकर प्रधानमंत्री को आकर्षित किया, बल्कि क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान खींचा।
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: उधमपुर की पहाड़ियों में जैश के आतंकियों से भिड़े सुरक्षा बल, एक जवान घायल
इन बच्चों ने बताया कि हाल ही में कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फलों के बगानों को काफी नुकसान हुआ है। कई पुल टूट गए हैं और किसान अब अपनी फसल को सही से बेच नहीं पा रहे हैं। बच्चों का कहना था कि पीएम मोदी यदि कश्मीर आएंगे तो वे यहां के किसानों की हालत को समझेंगे और उनकी मदद के लिए कुछ कदम उठाएंगे।
बच्चों ने पीएम मोदी से यह भी आग्रह किया कि कश्मीर में सेव की फसल मुख्य रूप से उगाई जाती है, लेकिन इस फसल का संरक्षण एक बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाते हैं, तो किसानों को काफी राहत मिल सकती है।
सोर्स- इंटरनेट
बीजेपी नेता रविंदर रैना भी इस दौरान बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की। रैना ने बच्चों से सवाल किया कि जब पीएम मोदी कश्मीर आएंगे, तो वे उन्हें क्या देंगे। इस पर बच्चों ने कहा कि वे पीएम मोदी को कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता, यहां के स्नैक्स और फल उपहार में दे सकते हैं।
बच्चों के मासूम और समझदार जवाबों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक बच्ची ने कहा कि वे कई दिनों से पीएम मोदी को कश्मीर बुला रहे हैं, लेकिन वह नहीं आए। बच्चों का कहना था कि कश्मीर बहुत प्यारा है और यहां के लोग हमेशा से चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस जगह को देखे और यहां की समस्याओं को समझे।