

एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो उसके लिए फायदेमंद भी साबित हुई। श्रीलंका की झटके से शुरुआत हुई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कुसल मेंडिस को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर हुसैन तलत के हाथों कैच कराया। अब पथुम निसंका का साथ देने कुसल परेरा आए हैं। पाकिस्तानी का टीम को जीत के लिए134 रन चाहिए।
Pak vs SL
New Delhi: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो उसके लिए फायदेमंद भी साबित हुई। दोनों ही टीमों को अपने पहले ही सुपर 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला हो सकता है।
श्रीलंका की झटके से शुरुआत हुई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कुसल मेंडिस को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर हुसैन तलत के हाथों कैच कराया। अब पथुम निसंका का साथ देने कुसल परेरा आए हैं।
पारी का आठवां ओवर फेंकने आए हुसैन तलत ने श्रीलंका को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर कप्तान चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया। वह 19 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हुसैन ने दसुन शनाका को पवेलियन की राह दिखाई। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
पाकिस्तनी टीम को जीत के लिए 134 रन की जरुरत हैं। भारत और बांग्लादेश के पास दो-दो अंक हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव की टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से शीर्ष पर है। श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। कम समय में सुधार की गुंजाइश न होने के कारण अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और उनकी टीम भारी दबाव में ‘करो या मरो’ की स्थिति का सामना कर रहे हैं।