SL vs Pak: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अफरीदी ने दिया पहले ओवर में झटका

पाकिस्तान को सुपर 4 में अब दो मैच और खेलने हैं। ऐसे में यदि पाकिस्तानी टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर उसके लिए फाइनल में पहुंचने की राह बन सकती है। आज यानि 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो वाला मैच है। इस मैच को हर हाल में पाकिस्तान को जीतना होगा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 September 2025, 8:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है।दोनों ही टीमों को अपने पहले ही सुपर 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला हो सकता है। इस मैच में टॉस पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भारत के खिलाफ जोरदार कुटाई हुई थी। लेकिन इस मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। पारी की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने कुसल मेंडिस को आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। एक रन पर श्रीलंका ने पहला विकेट खो दिया है। निसांका का साथ देने कुसल परेरा उतरे हैं।

पाकिस्तान को सुपर 4 में अब दो मैच और खेलने हैं। ऐसे में यदि पाकिस्तानी टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर उसके लिए फाइनल में पहुंचने की राह बन सकती है। आज यानि 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो वाला मैच है। इस मैच को हर हाल में पाकिस्तान को जीतना होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 September 2025, 8:21 PM IST