

एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ ही श्री लंका का एशिया कप का सफर समाप्त हो गया। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो उसके लिए फायदेमंद भी साबित हुई।
पाकिस्तान ने श्री लंका को हराया
New Delhi: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ ही श्री लंका का एशिया कप का सफर समाप्त हो गया। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो उसके लिए फायदेमंद भी साबित हुई।
134 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। पाकिस्तान को पावरप्ले के आखिरी ओवर में महीश तीक्षणा ने दो झटके दिए। उन्होंने पहले साहिबजादा फरहान को कैच आउट कराया। इसके बाद फखर जमां को चलता किया। दोनों क्रमश: 24 और 17 रन बना पाए। फिलहाल क्रीज पर सैम अयूब और सलमान आगा हैं।
हुसैन और नवाज की शानदार साझेदारी के चलते पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की।