IND vs PAK: बेशर्मी की हद पार कर गए पाकिस्तानी बल्लेबाज, AK-47 सेलिब्रेशन पर कह दी बड़ी बात

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का “एके-47” स्टाइल सेलिब्रेशन विवादों में आ गया है। जिस पर अब उनका विवादित बयान भी आ गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर फोर का मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान का सेलिब्रेशन विवादों में आ गया है। उन्होंने अर्धशतक जड़ते ही बल्ले को ‘एके‑47’ स्टाइल में पकड़कर जश्न मनाया, जिस पर अब उन्होंने नपी‑तुली टिप्पणी की है।

जश्न पर क्या कहा?

एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों को इस चरण में वापसी की कोशिश करनी है। इसी पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहिबजादा फरहान से पूछा गया कि रविवार को उनके ‘एके‑47’ स्टाइल के छक्के और उसके बाद का जश्न क्यों। उन्होंने कहा: “अगर आप उन छक्कों की बात कर रहे हैं, तो आप भविष्य में उन्हें और भी देखेंगे। और वह जश्न बस एक पल का था।"

साहिबजादा फरहान (Img: Internet)

मुझे परवाह नहीं...

उन्होंने आगे कहा- "मैं 50 रन बनाने के बाद ज़्यादा जश्न नहीं मनाता। लेकिन अचानक मेरे मन में आया, ‘चलो आज जश्न मनाते हैं।’ मैंने मना लिया। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे। मुझे परवाह नहीं। और एक और बात, आप जानते हैं, जब भी आप खेलते हैं, आपको आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। ज़रूरी नहीं कि वह भारत ही हो। आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसा हमने किया।”

नहीं पसंद आया जश्न का अंदाज

फरहान की पारी शानदार रही, उन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन, 5 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन उनके जश्न का लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने समाज में गहरी चोट छोड़ी है। जहां पर्यटकों का धर्म पूछ कर, उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने उन्हें मारना एक भयानक घटना थी। इस हमले के बाद ‘लोग क्या कहेंगे’ की भावना सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक संवेदनशीलता की ओर मोड़ चुकी है।

बेशर्मी की हदें पार

फरहान की ये टिप्पणी बेशर्मी की श्रेणी में देखा जा रहा है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें संभलकर बोलने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि इस समय पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 22 September 2025, 5:17 PM IST