Meerut News: मवाना तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, फरियादियों ने उठाए मुद्दे

समाधान दिवस के दौरान आलाधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही तहसील में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 June 2025, 1:38 PM IST
google-preferred

मेरठ: सोमवार को मवाना तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न आला अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नूपुर गोयल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, समाधान दिवस के दौरान आलाधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही तहसील में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। खासकर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को लेकर फरियादियों की तादाद अधिक देखी गई। इस दौरान फरियादी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख रहे थे। जिनमें सुरक्षा, अपराध की शिकायतें और पुलिस की लापरवाही जैसे मुद्दे शामिल थे।

शनिवार को बकरीद की छुट्टी के कारण सोमवार को आयोजित किया गया समाधान दिवस
बकरीद के अवकाश के कारण समाधान दिवस को सोमवार को आयोजित किया गया था। यह अवसर फरियादियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। जहां उन्होंने अपने मुद्दों को सीधे अधिकारियों के सामने रखा और त्वरित समाधान की उम्मीद की।

सीडीओ ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर जताई नाराजगी
समाधान दिवस के दौरान शिक्षा विभाग से भी कई शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों के मद्देनज़र सीडीओ नूपुर गोयल ने एबीएसए मवाना त्रिवेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए उनकी कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी। सीडीओ ने कहा कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अधिकारियों की मौजूदगी
समाधान दिवस के आयोजन में अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसमें एडीएम (ई) सतप्रकाश सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, तहसीलदार निरंकार सिंह, सीओ अभिषेक पटेल और वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय शामिल थे। इन अधिकारियों ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान देने का आश्वासन दिया।

समाधान दिवस का महत्व
यह समाधान दिवस नागरिकों को उनके मुद्दों को सीधे अधिकारियों तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। अधिकारियों की मौजूदगी से लोगों में विश्वास बढ़ता है और उन्हें यह एहसास होता है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नूपुर गोयल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 9 June 2025, 1:38 PM IST