

महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को गुवाहाटी में खेला गया। जिसमें भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका टीम को 59 रनों से हराया।
भारतीय महिला टीम
Guwahati: महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में 270 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 271 का लक्ष्य मिला।
जवाब में श्रीलंका की टीम ने 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से हराया।
World Cup 2025. India (Women) Won by 59 Run(s) (D/L Method) https://t.co/lcSNn79t77 #INDvSL #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
भारत ने 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन बनाए। बारिश के कारण मैच बार-बार प्रभावित हुआ जिस कारण ओवरों में कटौती की गई और इसे 47-47 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया। भारत के लिए अमनजोत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने 53 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने स्मृति मंधाना का विकेट जल्द ही गंवा दिया। इसके बाद प्रतिका रावल ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी संभाली,
भारत के लिए अमनजोत और दीप्ति के अलावा हरलीन ने 48, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21, मंधाना ने 8 और ऋचा घोष ने 2 रन बनाए, जबकि स्नेह राणा 15 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं।
श्रीलंका की ओर से इनोका रानावीरा ने चार विकेट लिए, जबकि उदेशिका प्रबोधनी ने दो विकेट लिए। वहीं, चामरी अट्टापट्टू और अचिनी कुलासूर्या को एक-एक विकेट मिला।
भारत के खिलाफ 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चामरी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा ने श्रीलंकाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन क्रांति गौड़ ने परेरा को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। श्रीलंका ने आठ ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 44 रन बनाए हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होगा अंपायर? बढ़ने वाली है टीम इंडिया की टेंशन!
श्रीलंका को हर्षिता समरविक्रमा के रूप में तीसरा झटका लगा है। हर्षिता 45 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुईं। हर्षिता को श्री चरनी ने अपना शिकार बनाया।