

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने गोरखनाथ थाने के मीटिंग हॉल में शोभायात्रा में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात और भीड़-प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शोभायात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा
Gorakhpur: गोरखपुर में विजयदशमी पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने गोरखनाथ थाने के मीटिंग हॉल में शोभायात्रा में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात और भीड़-प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि गोरक्षनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा का धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व अत्यधिक है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन और शोभायात्रा में शामिल होते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है। इसलिए सभी अधिकारी व जवान पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शोभायात्रा मार्ग पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएं। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, हर अधिकारी मौके पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण करे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।
यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों का डायवर्जन पहले से लागू किया जाए। रास्तों पर अव्यवस्था की स्थिति न बने, इसके लिए बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण के इंतजाम मजबूत हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शोभायात्रा के दौरान लगातार निगरानी रखी जाए और सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन की मदद से भीड़ पर नजर बनाई जाए।
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे खुद मौके पर मौजूद रहकर समन्वय बनाएंगे और त्योहार के दौरान आने वाली हर चुनौती का तत्परता से समाधान करेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल, एडीएम नगर अंजली कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
विजयदशमी पर्व के मौके पर सुरक्षा की इस मजबूत तैयारियों से श्रद्धालुओं में भी भरोसा जगा है कि परंपरागत शोभायात्रा पूरी शांति व श्रद्धा के साथ सम्पन्न होगी।