ट्रंप की इमिग्रेशन सख्ती में गई एक और जान: ICE एजेंट की गोली से महिला की मौत, अमेरिका में भड़का जनआक्रोश

अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोली से 37 वर्षीय महिला की मौत के बाद भारी बवाल मच गया है। महिला अमेरिकी नागरिक थी और इमिग्रेशन कार्रवाई का टारगेट नहीं थी। ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 January 2026, 9:31 AM IST
google-preferred

Washington: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के बीच एक चौंकाने वाली और हिंसक घटना सामने आई हैमिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को एक अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट (ICE) ने कार में बैठी 37 वर्षीय महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में कार का एयरबैग खून से सना हुआ दिखाई दे रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

ICE ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग

स्थानीय और संघीय अधिकारियों के अनुसार, ICE एजेंट एक इमिग्रेशन ऑपरेशन के तहत महिला की कार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान महिला ने कथित तौर पर अपनी कार आगे बढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद एजेंट ने गोली चला दी। मृत महिला की पहचान रैनी गुड (37) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि रैनी किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या इमिग्रेशन एक्टिविज्म से जुड़ी नहीं थीं।

अमेरिकी नागरिक थी महिला

मिनेसोटा से डेमोक्रेट सीनेटर टीना स्मिथ ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रैनी गुड एक अमेरिकी नागरिक थीं और किसी भी इमिग्रेशन कार्रवाई का लक्ष्य नहीं थीं। इसके बावजूद ICE एजेंट द्वारा गोली चलाया जाना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है

BMC चुनाव से पहले हिंसा: प्रचार के दौरान शिंदे गुट के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, मुंबई में मचा हड़कंप

सड़कों पर उतरे लोग

घटना के बाद मिनियापोलिस में गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और ICE के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दीहालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि भारी हथियारों से लैस फेडरल एजेंटों को गैस मास्क पहनकर तैनात होना पड़ाभीड़ को नियंत्रित करने के लिए केमिकल इरिटेंट्स का भी इस्तेमाल किया गया

गवर्नर टिम वाल्ज का ट्रंप प्रशासन पर हमला

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस फायरिंग के लिए सीधे तौर पर ट्रंप प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “हम हफ्तों से चेतावनी दे रहे थे कि डर फैलाने वाली ये कार्रवाइयां किसी की जान ले लेंगी। आज वही हुआ।”

48 घंटे में भारत आ जाएगा अमेरिका से निकिता का शव, केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकरी, जानें क्यों हुआ था मर्डर?

मेयर ने की ICE को शहर छोड़ने की अपील

मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने ICE के आत्मरक्षा वाले दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो प्रशासन के बयान से मेल नहीं खाता। फ्रे ने ICE से शहर छोड़ने की अपील की और लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया

राजनीतिक बवाल ने बढ़ाई चिंता

इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है। न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने इसे “सीधी हत्या” बताते हुए कहा कि ICE देशभर में प्रवासियों और आम नागरिकों के बीच डर का माहौल बना रहा हैट्रंप प्रशासन द्वारा डेमोक्रेट शासित शहरों में भारी संख्या में फेडरल एजेंटों की तैनाती ने हालात और संवेदनशील बना दिए हैं

Location : 
  • Washington

Published : 
  • 8 January 2026, 9:31 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement