

फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एसी फटने से घर में लगी आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पति, पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हुई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। आग और धुएं ने दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।
एसी फटने से बिल्डिंग में लगी आग
Faridabad: फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एसी फटने से लगी आग ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 2:45 बजे की है जब इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाले सचिन कपूर अपनी पत्नी रिंकू, बेटी सुजान और बेटे आर्यन के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे। मकान की पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार रहता है। रात को पहली मंजिल पर लगे स्प्लिट एसी में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे घर में धुंआ फैल गया।
घटनास्थल पर जमा हुए लोग
राकेश मलिक और उनका परिवार समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन ऊपर की मंजिल पर सो रहे सचिन और उनके परिवार को आग और धुएं की भनक देर से लगी। जब तक वे कुछ समझ पाते, धुंआ उनके कमरे तक पहुंच चुका था। दम घुटने से सचिन, रिंकू और सुजान बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने छत की ओर भागने की कोशिश की लेकिन सीढ़ी का गेट बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए।
आतंकी नेटवर्क पर NIA का शिकंजा: जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों में 22 ठिकानों पर तड़के छापेमारी
वहीं, बेटे आर्यन की किस्मत थोड़ी साथ दे गई। वह अलग कमरे में सो रहा था और जैसे ही उसे धुएं का अहसास हुआ, वह नीचे की ओर भागा और बच गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने मकान से चारों को बाहर निकाला और तुरंत सेक्टर-21सी स्थित एशियन अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद सचिन, रिंकू और सुजान को मृत घोषित कर दिया, जबकि आर्यन की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। परिवार की मौत से कॉलोनी में मातम छा गया है और आसपास के लोग घटना से गहरे सदमे में हैं।
Uttarakhand Crime: रामनगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर कसी नकेल, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
फायर विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे एसी में विस्फोट हुआ और आग फैल गई। पूरे घर में कोई अग्निशमन उपकरण मौजूद नहीं था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।