हरियाणा ASI सुसाइड केस में नया मोड़: IPS पूरन कुमार और उनकी पत्नी IAS अमनीत समेत 4 पर FIR, जानें क्यों
हरियाणा में आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। उन्होंने IPS वाई. पूरन कुमार, उनकी IAS पत्नी अमनीत, AAP विधायक अमित मान और गनमैन सुशील पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ FIR दर्ज की।