कपिल शर्मा के शो में दिखा राघव-परिणीति का रोमांटिक अंदाज़, शेयर की पहली मुलाकात की दिलचस्प कहानी

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाले हैं। शो के प्रोमो में कपल ने पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की कई मजेदार बातें शेयर कीं। राघव का मजाकिया अंदाज़ दर्शकों को खूब भाया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 July 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

Mumbai: राजनीति और फिल्मी दुनिया की एक प्यारी जोड़ी, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका मस्ती भरा अंदाज़ और प्यारी केमिस्ट्री जो जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में देखने को मिलेगी। इस शो का नया प्रोमो हाल ही में सामने आया है, जिसमें दोनों ने अपनी पहली मुलाकात और कुछ मजेदार किस्सों का खुलासा किया।

नंगे पांव स्टेज पर आए राघव

इस प्रोमो की शुरुआत होती है राघव और परिणीति की साथ में एंट्री से। दोनों हाथों में हाथ डाले स्टेज पर आते हैं और दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। कपिल शर्मा जैसे ही राघव के पैरों पर नजर डालते हैं, तुरंत चुटकी लेते हुए पूछते हैं "क्या आपने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी होगी तो कपिल शर्मा के शो में नंगे पैर आऊंगा?" इस पर राघव मुस्कराते हुए जवाब देते हैं, "नहीं, बैकस्टेज बैठा था, किसी ने मेरे जूते उठा लिए।"

कृष्णा और कीकू के जीजा बने राघव

इसके बाद कृष्णा और कीकू शो में जीजू-जीजू बोलते हुए आते हैं और जूते वापस करने के बदले पैसे मांगते हैं। यह दृश्य दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देता है। इसी दौरान कपल ने अपनी पहली मुलाकात की भी कहानी सुनाई।

रोज सुबह उठाकर कहते हैं ये बात...

परिणीति बताती हैं कि उनकी और राघव की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। मजेदार बात यह रही कि राघव से मिलकर आने के बाद परिणीति ने गूगल पर जाकर उनकी हाइट सर्च की थी। इस पर राघव ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा था कि कभी नेता से शादी नहीं करूंगी और फिर मुझसे शादी कर ली। अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर कहता हूं कि तू बोल, राघव चड्ढा कभी इंडिया का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा!”

कपिल शर्मा के शो में इस एपिसोड में रोमांस, ह्यूमर और ढेर सारी मस्ती देखने को मिलने वाली है। प्रोमो देखने के बाद फैंस बेसब्री से एपिसोड के टेलीकास्ट का इंतजार कर रहे हैं।

दो साल पहले शाही अंदाज में हुई थी शादी

गौरतलब है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साल 2023 में राजस्थान में शाही अंदाज़ में शादी की थी। इस भव्य समारोह में फिल्म और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। शादी के बाद यह पहला मौका है जब दोनों किसी शो में साथ नजर आने जा रहे हैं।

इस प्रोमो ने न केवल उनके फैंस को खुश कर दिया है, बल्कि उनके प्यारे रिश्ते की झलक ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस जोड़ी को चर्चा में ला दिया है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 28 July 2025, 3:29 PM IST