भारत की मार्किट में आया ‘सैयारा’ का बाप, इस जापानी फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें मूवी का नाम

जापानी एनिमे फिल्म ‘Demon Slayer: Infinity Castle’ ने भारत में एडवांस टिकट बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग की संख्या 1.5 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है और यह भारत में एनिमे के बढ़ते क्रेज को दर्शाती है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 September 2025, 7:57 AM IST
google-preferred

New Delhi: पूरे फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर देने वाली ‘सैयारा’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग के बाद एक नई फिल्म ने उससे भी बड़ा सरप्राइज दे दिया है। साल 2025 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है, लेकिन यह फिल्म बॉलीवुड की नहीं बल्कि एक जापानी एनिमे फिल्म है। इसका नाम है "Demon Slayer: Infinity Castle"

फिल्म ने बिखेरा जलवा

यह जापानी एनिमे फिल्म इस साल जापान में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और जापानी सिनेमा के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर दर्ज हो चुकी है। इसके जबरदस्त रिव्यूज और चर्चा की वजह से मेकर्स इसे इस हफ्ते दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी रिलीज करने जा रहे हैं।

इस जापानी फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड

एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड टूट रहे

भारत में एनिमे को हमेशा एक सीमित फैन बेस माना गया है, लेकिन ‘Demon Slayer: Infinity Castle’ ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है, जो पहले ‘सैयारा’ के नाम था।

750 से बढ़ाकर स्क्रीन की संख्या हुई 1700

फिल्म की रिलीज 12 सितंबर को होने वाली है, लेकिन इसके टिकटों की एडवांस बुकिंग पिछले सप्ताह से शुरू हो गई है। शुरुआत में मेकर्स ने इसे करीब 750 स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब टिकटों की बुकिंग तेजी से बढ़ी तो स्क्रीन की संख्या बढ़ाकर लगभग 1700 कर दी गई है।

बॉलीवुड में मोहब्बत का नया मिजाज: सात दशकों में कैसे बदलीं लव स्टोरीज़, ‘सैयारा’ ने बदल दिया सिलेबस

इन शहरों में सबसे ज्यादा बुकिंग

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों के साथ-साथ भुवनेश्वर, प्रयागराज, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में भी बुकिंग जबरदस्त हुई है। कई शोज तो एडवांस बुकिंग से ही सोल्ड आउट हो चुके हैं और अधिकांश शो में 80-90% सीटें भर चुकी हैं। केवल तीन बड़ी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन में ही बुधवार शाम तक 1,40,000 से अधिक टिकट एडवांस में बिक चुके थे। गुरुवार तक यह संख्या डेढ़ लाख से भी ऊपर पहुंच गई थी।

भारतीय फिल्मों को कड़ी टक्कर

इस साल की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग की सूची में हॉलीवुड फिल्म ‘The Conjuring 4’ शीर्ष पर है। जिसके लिए 2,27,000 से अधिक टिकट बिके थे। इसके बाद ‘छावा’ और ‘सैयारा’ की बुकिंग रही। जिनके लिए क्रमशः 2,23,000 और 1,93,000 टिकट बुक हुए थे। लेकिन ‘Demon Slayer: Infinity Castle’ की बुकिंग में तेज़ी के चलते यह सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यदि बुकिंग ने रिलीज से पहले की गति बरकरार रखी तो यह फिल्म भारत में एडवांस बुकिंग में साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।

Aneet Padda: ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब इस ओटीटी सीरीज में नजर आएंगी अनीत पड्डा, निभाएंगी दमदार किरदार

ओपनिंग कलेक्शन का अनुमान

‘The Conjuring 4’ ने इस साल 17 करोड़ के करीब ओपनिंग कलेक्शन किया था। वहीं ‘छावा’ को 33 करोड़ और ‘सैयारा’ को 22 करोड़ की शुरुआत मिली थी। ‘Demon Slayer’ के मामले में दर्शकों का अधिकांश हिस्सा एनिमे प्रेमी होंगे, जो पहले से टिकट बुक कर लेते हैं, इसलिए वॉक-इन दर्शकों की संख्या अपेक्षाकृत कम हो सकती है। इस वजह से इसका ओपनिंग कलेक्शन 15 से 17 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि यदि कुछ नए दर्शक भी फिल्म देखने उत्साहित हों तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

एनिमे का बढ़ता क्रेज

गैरकानूनी डाउनलोडिंग, टीवी चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भारत में एनिमे के क्रेज को बढ़ावा दिया है। पहले जहां इसे केवल सीमित कम्युनिटी पसंद करती थी, वहीं अब यह मुख्यधारा का हिस्सा बनता जा रहा है। ‘Demon Slayer’ की सफलता इस बात का संकेत है कि भारतीय दर्शकों का एनिमे प्रेम कम नहीं, बल्कि बढ़ रहा है।

Location :