Farrukhabad News: पिता को खाना देने गया युवक की हत्या, परिजनों ने लगाए आरोप

आश्रम में अपने पिता को रात का खाना देने गए युवक की हत्या हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 May 2025, 8:31 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र के मुल्ला नगला गांव के पास गंगा की कटरी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान फिरोज उर्फ फौजी (22 वर्ष) पुत्र रामविलास, निवासी गांधीनगर भटपुरा के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

पिता को खाना देने गया था युवक

परिजनों के अनुसार, फिरोज शुक्रवार की शाम करीब 8:00 बजे घर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित एक आश्रम में अपने पिता को रात का खाना देने गया था। खाना देने के बाद वह खेत के रास्ते से वापस घर लौट रहा था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों को लगा कि वह पिता के पास ही रुक गया होगा, इसलिए उन्होंने खोजबीन नहीं की।

शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे ग्राम मुल्ला नगला के पास कटरी क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कमालगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

फतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता रामविलास ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आश्रम में वह पूजा-पाठ का कार्य करते हैं और बेटा खाना देने के बाद सीधे घर लौटने वाला था। उन्होंने संदेह जताया कि खेत के रास्ते में ही उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले में सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने बताया कि युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। इस वारदात के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है और स्थानीय लोग खेतों के रास्ते से आने-जाने में डर महसूस कर रहे हैं। परिजन और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Location : 

Published :