Kanpur News: गंगा नहाने गए दो युवक और एक किशोरी की डूबने से हुई मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे

दो युवक और एक किशोरी अपने परिवार के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सेघ घाट पहुंचे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 June 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो युवक और एक किशोरी की गंगा में डूबकर मौत हो गई। यह घटना बुधवार को बिल्हौर थाना क्षेत्र के सेघ घाट पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जब तीनों गंगा नदी में स्नान करने के लिए उतरे थे। तीनों मृतक कानपुर देहात के रहने वाले थे और मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां आए थे।

गंगा नहाने के दौरान डूबे तीनों

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दो युवक और एक किशोरी अपने परिवार के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सेघ घाट पहुंचे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सभी लोग घाट पर पूजा-पाठ करने के बाद स्नान के लिए गंगा में उतरे। नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और तेज बहाव में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और प्रशासन को सूचना दी।

गोताखोरों ने निकाले शव

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को गंगा से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कानपुर देहात के निवासी थे मृतक

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीनों मृतक कानपुर देहात के रहने वाले थे और अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे। मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें दो युवक और एक किशोरी शामिल हैं। सभी की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

पुलिस कर रही है जांच

बिल्हौर थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गंगा में स्नान करते समय सभी गहराई में चले गए थे और तैरना नहीं जानते थे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के समय गंगा जैसे गहरे और तेज बहाव वाले नदी में सावधानी से स्नान करें। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।

Location : 

Published :