Aligarh News: पंखिया गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 6 लाख का सोना-चांदी बरामद, पढ़ें पूरी खबर

गैंग हाईवे के निकट स्थित गांवों को अपना निशाना बनाता था और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 June 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पंखिया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग हाईवे के निकट स्थित गांवों को अपना निशाना बनाता था और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये का सोना-चांदी बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अलीगढ़ पुलिस लाइन में एसपी देहात द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने इस गैंग के गिरोह का पर्दाफाश किया।

हाईवे के निकट गांवों को बनाते थे निशाना

पंखिया गैंग के सदस्य हाईवे के आस-पास स्थित गांवों को अपना लक्ष्य बनाते थे। ये अपराधी अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अक्सर गांवों की शांतिपूर्ण स्थिति का फायदा उठाते थे और रात के समय लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी योजना और वारदातों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिससे इनकी अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ।

आरोपितों से 6 लाख रुपये का सोना-चांदी बरामद

पुलिस ने इन तीनों आरोपितों से लगभग 6 लाख रुपये का सोना और चांदी बरामद किया है, जो उन्होंने अपनी चोरी की वारदातों के दौरान लूटा था। यह बरामदगी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इन अपराधियों के द्वारा किए गए हमले और लूटपाट से क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी। आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं से संबंधित व्यक्तियों के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इस प्रकार की अपराध गतिविधियों में लिप्त थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर दर्ज हैं 65 मामले

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों पर अब तक कुल 65 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि इन अपराधियों ने लगातार और कई स्थानों पर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इन आरोपियों में कुछ चोर और कुछ खरीददार भी शामिल हैं, जो चोरी किए गए सामान को खपाने का काम करते थे। पंखिया गैंग के सदस्य लंबे समय से अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस लाइन में एसपी देहात ने किया खुलासा

इस सफलता का खुलासा अलीगढ़ पुलिस लाइन में एसपी देहात ने किया। उन्होंने बताया कि इस गैंग के सदस्य लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच रहे थे, लेकिन अब इनकी गिरफ्तारी से कई मामले सुलझे हैं। एसपी देहात ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में इस तरह की वारदातों को और भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

Location : 

Published :