महराजगंज में अपराधियों का खौफ, फिर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

जिले में आए दिन पुलिस को चोर चखमा देते रहते है, दरअसल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 June 2025, 7:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बेलौही चौराहे पर स्थित एक किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने रविवार रात चोरी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दुकान शटर का ताला तोड़कर घुसपैठ की और दुकान से नगदी सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं चुरा ले गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

रात को बंद की थी दुकान

लालपुर गांव निवासी राजकुमार, जो बेलौही चौराहे पर नवनिर्मित कटरे में किराने की दुकान चलाते हैं, ने रोज की तरह रविवार रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। लेकिन सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और दुकान से कुछ दूरी पर गल्ला खेत में पड़ा मिला तब जाकर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।

5 हजार नगदी और गुल्लक समेत कई सामान चोरी

चोरों ने दुकान में घुसकर वहां रखे ₹5,000 नकद, गुल्लक में जमा पैसे और साबुन, तेल व अन्य किराना सामान उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार जब सूचना पाकर मौके पर पहुंचा, तो दुकान का बिखरा हुआ सामान और टूटा शटर देख हैरान रह गया। राजकुमार ने बताया कि वह पिछले एक साल से यह दुकान चला रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है। उन्होंने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस संबंध में एसआई शहनवाज खान ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके की छानबीन की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भी डर का माहौल है। दुकानदार राजकुमार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द खुलासे का भरोसा दे रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 June 2025, 7:39 PM IST