सोता रहा पूरा परिवार, घर से चोरी हो गई जेवर और नकदी, पुलिस बोली- मामला संदिग्ध

जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव में एक घर से सोते समय चोरी की घटना सामने आई है। परिवार का कहना है कि छत पर सोते समय चोर घर में घुसे और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 August 2025, 1:53 PM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक परिवार गहरी नींद में सोता रहा और उसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई। घर से नकदी और जेवरात गायब हो गए लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। जब सुबह आंख खुली, तब जाकर घटना की जानकारी हुई।

छत पर सो रही थी महिला

चोरी की शिकार हुई महिला अलका ने रविवार सुबह थाना इंदरगढ़ में लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात वह अपनी सास के साथ छत पर सो रही थीं। घर के अन्य सदस्य भी छत पर ही थे। पूरी रात किसी को किसी प्रकार की कोई आवाज या गतिविधि का अहसास नहीं हुआ। लेकिन सुबह जब वह नीचे आईं तो देखा कि घर में रखी सेफ खुली है और उसमें रखा सारा सामान, जिसमें नकदी और कीमती जेवरात शामिल थे, जो सभी गायब है।

घर से हो गई चोरी

आखिर घर में कैसे घुसे चोर?

परिवार ने आशंका जताई है कि अज्ञात चोर दीवार के सहारे घर में घुसे होंगे। उन्होंने मौका देखकर उस कमरे में घुसकर अलमारी या सेफ खोली और उसमें रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की यह घटना तब हुई जब पूरा परिवार बिना किसी चिंता के घर की छत पर सोया हुआ था।

कन्नौज में बेघर होंगे 30 परिवार: विधायक ने कहा- यह अन्याय क्यों, अब डीएम साहब ने लिया एक्शन

पुलिस को कब दी गई सूचना?

जैसे ही चोरी की जानकारी मिली, पीड़ित परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थाना इंदरगढ़ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घर के आसपास का मुआयना किया और पड़ोसियों से भी पूछताछ की। इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब इंदरगढ़ थाना प्रभारी नीलम सिंह ने घटना को "संदिग्ध" बताया। उनका कहना है कि मौके पर किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं। न दरवाजों के ताले टूटे हैं और न ही खिड़कियों पर किसी तरह की छेड़छाड़ नजर आई है। यहां तक कि सेफ के ताले भी सही-सलामत पाए गए।

कन्नौज में हुए बवाल में पुलिस की बड़ी कारवाही, 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

क्या परिवार खुद रच रहा है साजिश?

पुलिस की ओर से मामले को संदिग्ध बताया जाना यह संकेत देता है कि या तो चोरी की घटना में कोई और एंगल हो सकता है या फिर पूरी कहानी में कुछ छुपाया जा रहा है। कई बार पारिवारिक विवाद या बीमा क्लेम जैसे कारणों से नकली चोरी की शिकायतें की जाती हैं, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई ऐसा प्रमाण सामने नहीं आया है।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 31 August 2025, 1:53 PM IST