

लड़की के मायके वालों ने लड़की की ससुराल में जाकर लूट की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
दिनदहाड़े ससुराल में घुसकर दबंगों ने की लूट,
फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ईसापुर में एक जून 2025 को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, लड़की के मायके पक्ष के दबंग लोग उसकी ससुराल पहुंचे और घर में घुसकर मारपीट करने के बाद कीमती जेवरात लूट लिए। मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।
मायके जाने के लिए बना रहे थे दबाव
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी 4 नवंबर 2024 को ग्राम ईसापुर में हुई थी। शादी के बाद लड़की अपने ससुराल में रहना चाहती थी, लेकिन उसके मायके वाले उसे जबरन वापस ले जाना चाहते थे। लड़की द्वारा मना करने पर मायके पक्ष के लोग उग्र हो गए और पहले लड़की से मारपीट की, फिर सोने की अंगूठी, झुमके, कड़े, चांदी की चार अंगूठियां आदि जेवरात लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गए।
लड़की ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने बताया कि शाहरुख खान पुत्र गढ़ छोटे मियां, शरीफ उत्तराखंडी, शाहीन पुत्री छोटे मियां, तथा लड़की की मां सितारा लूट और मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इन सभी के खिलाफ कमालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लड़की के मुताबिक, सभी आरोपी फर्रुखाबाद कटरा बू अली खान नाखास चौकी कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं और दबंग प्रवृत्ति के अपराधी हैं।
पहले से हैं संगीन मुकदमे दर्ज
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपियों पर पहले से ही चोरी, लूट और हत्या जैसे संगीन आरोपों में अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इनका आपराधिक इतिहास लंबा है और मच्छर्र्टा नाला चौक पर इनका अड्डा रहता है, जहां अक्सर दबंगों की भीड़ जुटती है।
योगी सरकार में भी अपराधियों के हौसले बुलंद
यह मामला कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि योगी सरकार में भी दबंगों और वांछित अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? क्या पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी?
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना कमालगंज पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है, जांच शुरू कर दी गई है और जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।