

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की, जब वह सवारियों को लेकर जा रहा था। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को पकड़कर पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर देहात में दबंगों का आतंक
Kanpur Dehat: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी झींझक में एक ऑटो चालक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। घटना उस समय हुई जब ऑटो चालक सवारियों को लेकर जा रहा था और दबंगों ने बीच रास्ते में उसे रोक लिया। दबंगों ने पहले तो उसे गालियां दीं और फिर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। ऑटो चालक के चिल्लाने और शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया।
कानपुर देहात: दबंगों ने ऑटो चालक के साथ की जमकर मारपीट, सवारियों को लेकर जा रहे ऑटो चालक को दबंगों ने पीटा, ऑटो चालक के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची, भीड़ ने एक आरोपित को पकड़कर पीटा, ऑटो चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच में जुटी पुलिस,… pic.twitter.com/Ulk5lJRsjC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 24, 2025
घटना के बाद, जैसे ही ऑटो चालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने एक आरोपित को पकड़ लिया और उसे पीटने लगे। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित थे और उन्होंने आरोपित को पुलिस आने से पहले ही तंग कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन की ओर से समय पर मदद नहीं पहुंची, जिससे उन्हें खुद को कार्रवाई करनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में कुछ समय तक तनाव बना रहा, लेकिन बाद में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
कानपुर देहात में दबंगों का आतंक
ऑटो चालक की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपितों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर निकलकर किया ये काम, जानें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि दबंगों ने ऑटो चालक से किसी मामूली कारण को लेकर विवाद शुरू किया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारपीट की वजह क्या थी, लेकिन पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि आरोपितों ने ऑटो चालक को केवल पैसे के विवाद को लेकर पीटा था। ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी सवारी से भी पैसा वसूलने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उनकी मारपीट का शिकार हुआ। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।