संभल में तेज रफ्तार का कहर: युवक की मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम

संभल के चंदौसी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के घर में मातम और इलाके में शोक की लहर है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 September 2025, 8:11 AM IST
google-preferred

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा चंदौसी के लुधियाना मोहल्ला, रोल गोल्ड फैक्ट्री के पास हुआ। हादसे में चुन्नी मोहल्ला निवासी गुर्जर नाम के युवक की मौत हो गई। हादसा रात करीब 12:40 बजे का है जब युवक सड़क पार कर रहा था और उसी समय तेज रफ्तार कार उसे कुचलती हुई निकल गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संभल में तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार बनी जानलेवा

घटना की जानकारी के मुताबिक, गुर्जर नामक युवक शनिवार रात अपने किसी निजी काम से बाहर निकला था। जब वह वापस लौट रहा था तो लुधियाना मोहल्ले के पास रोल गोल्ड फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार कार आई और उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि युवक कार के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

संभल दंगा: न्यायिक समिति की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी, जनसांख्यिकी और मंदिर-मस्जिद विवाद पर सनसनीखेज खुलासे

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चंदौसी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मौके का मुआयना किया और जरूरी दस्तावेजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार कार चालक की पहचान की जा सके।

परिवार में पसरा मातम

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में जफर अली को जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ

जैसे ही हादसे की खबर गुर्जर के परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। गुर्जर की मौत के बाद मां-बाप और बहनें गहरे सदमे में हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गुर्जर एक शांत और मेहनती युवक था।

Location : 
  • Sambhal

Published : 
  • 14 September 2025, 8:11 AM IST