चंदौली में पुलिस एनकाउंटर: मासूम से दुष्कर्म व हत्या के दोनों आरोपी कोर्ट जाते वक्त फरार, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

मासूम से दुष्कर्म और हत्या के दो आरोपी कोर्ट ले जाते समय पुलिस जीप से फरार हो गए। भागते वक्त दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जबकि एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 October 2025, 8:27 PM IST
google-preferred

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में पकड़े गए दो आरोपी कोर्ट ले जाते समय पुलिस जीप से फरार हो गए। फरारी के दौरान आरोपियों ने दरोगा की सर्विस पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी थे दोनों

जानकारी के अनुसार, यह मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात हुई उस दर्दनाक घटना से जुड़ा है, जिसमें एक मासूम बच्ची के साथ निर्दयतापूर्वक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और पुलिस ने तुरंत छानबीन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

“एसपी सत्ता का दलाल बन चुका है”- चंदौली में फूटा सपा सांसद का गुस्सा; जानिए पूरा मामला

रिंग रोड के किनारे मुठभेड़

फरारी के बाद पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर अलर्ट जारी किया और अलीनगर के रेवसा गांव के समीप रिंग रोड के किनारे घेराबंदी कर दी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की गोलीबारी में हेड कॉन्स्टेबल रोशन यादव के हाथ में गोली लगी, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया।

अलीनगर पुलिस ने दिखाई तत्परता

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुनः हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक चंदौली और अलीनगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपी बेहद खतरनाक प्रवृत्ति के हैं। कोर्ट ले जाते समय उन्होंने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वे ज्यादा दूर नहीं जा सके और मुठभेड़ में घायल हो गए।

घायल पुलिसकर्मी को मिला उपचार

मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हेड कॉन्स्टेबल रोशन यादव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनके साहस की सराहना की और कहा कि वे विभागीय सम्मान के पात्र हैं। अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल उपचार दिया जा रहा है।

चंदौली में मासूम के साथ हुई हैवानियत की घटना ने बढ़ाया राजनीतिक तापमान, अजय राय ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

घटना से इलाके में सनसनी

मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह वही आरोपी हैं जिन्होंने मासूम बच्ची के साथ अमानवीय हरकत कर पूरे इलाके को दहला दिया था।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 31 October 2025, 8:27 PM IST