लाल किला परिसर से चोरी हुआ एक करोड़ का कीमती कलश बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी हुए एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने और रत्नों से जड़े कलश को पुलिस ने बरामद कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के तीन कलशों में से एक चोरी स्वीकार किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 September 2025, 12:28 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपये मूल्य के कीमती सोने और बहुमूल्य रत्नों से जड़े कलश की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। 3 सितंबर को लाल किला के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान यह कलश चोरी हो गया था। इस चोरी की घटना ने धार्मिक समुदाय और आम जनता दोनों को हैरान कर दिया था।

सीसीटीवी फुटेज में हुई आरोपी की पहचान

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की, जिसमें धोती पहने एक व्यक्ति पूजा स्थल तक चतुराई से पहुंचता नजर आया था। उसने मौके का फायदा उठाकर कलश को अपने झोले में डालकर वहां से फरार हो गया था। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की, जिसके बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है।

तीन कलश हुए थे चोरी

आरोपी की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि चोरी तीन कलशों की हुई थी, जिनमें से अभी केवल एक कलश ही बरामद हुआ है। पुलिस बाकी दो कलशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जैन समाज की धार्मिक परंपराओं के अनुसार यह कलश पूजा-अनुष्ठानों में विशेष महत्व रखता है।

हीरे और सोने से जड़ा कलश

यह कलश लगभग 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना था और इसमें 150 ग्राम से अधिक कीमती रत्न जैसे हीरा, पन्ना और माणिक्य जड़े हुए थे। जैन समाज के पूजन का यह कलश धार्मिक अनुष्ठान का अभिन्न हिस्सा है, जिसे हर दिन विशेष मंच पर स्थापित किया जाता है। इस मंच पर केवल अधिकृत और पारंपरिक पोशाक पहने व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होती है।

आयोजन समिति के सदस्य पुनीत जैन ने बताया कि यह कलश कई वर्षों से जैन समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग किया जा रहा था और इसकी चोरी से समुदाय में गहरा सदमा पहुंचा है। पुनीत जैन ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि वे जल्द ही बाकी चोरी हुए कलशों की बरामदगी की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान के लिए जांच चल रही है। इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि लाल किला एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल होने के बावजूद वहां सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई।

Location :