

महराजगंज में बिक रहे नू चक्र ब्रांड के तेल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। झांसी लैब की रिपोर्ट में तेल मानक से नीचे पाया गया। विटामिन-ए पूरी तरह गायब और एसिड वैल्यू तय सीमा से कई गुना अधिक निकली। एडीएम कोर्ट ने सिसवा क्षेत्र के तीन कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
'नू चक्र' ब्रांड तेल की जांच
Maharajganj: महराजंगज जिले में उपभोक्ताओं के बीच बिक रहे 'नू चक्र' ब्रांड के तेल की साख अब सवालों के घेरे में है। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में यह तेल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है। झांसी स्थित खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इस तेल में विटामिन-ए पूरी तरह से अनुपस्थित है और एसिड वैल्यू 0.5 की तय सीमा से कई गुना अधिक पाई गई। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा तेल स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और लंबे समय तक इसके सेवन से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बीते शनिवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार की अदालत ने इस मामले पर बड़ा निर्णय सुनाया। अदालत ने दोषी पाए गए सिसवा क्षेत्र के तीन व्यापारियों पर कुल 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और साफ आदेश दिया कि जब तक जुर्माना जमा नहीं किया जाता, तब तक 'नू चक्र' ब्रांड का लाइसेंस निलंबित रहेगा और बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
Maharajganj News: अभ्यर्थियों को सफलता का तोहफा, DM के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खिल गए चेहरे
सिसवा के इन व्यापारियों पर जुर्माना लगा
ऋषि इंटरप्राइजेज (प्रो० मधु जायसवाल), सबया उत्तर टोला, थाना कोठीभार – 10,000 रुपये जुर्माना।
विक्रेता मनीष कुमार, सबया उत्तर टोला निवासी – 5,000 रुपये जुर्माना।
निर्माता जायसवाल इंटरप्राइजेज, नोखा टोला रोड, मैरवां, सिवान (बिहार) – 5,000 रुपये जुर्माना।
वहीं अदालत ने सुनवाई के दौरान पाया कि बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद विपक्षी पक्ष न तो अदालत में पेश हुआ और न ही कोई जवाब दाखिल किया। इसके बाद वादी पक्ष की दलीलों और उपलब्ध पत्रावली के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया गया।
फैसले में स्पष्ट किया गया है कि यदि 15 दिन के भीतर जुर्माना जमा नहीं किया गया, तो इसे भू-राजस्व बकाया की तरह वसूला जाएगा। इस आदेश ने जहां नू चक्र ब्रांड की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, वहीं उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि वे मानक से नीचे और मिलावटी तेल के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा तेल स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और लंबे समय तक इसके सेवन से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।