

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचन्द्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में वे मुंबई, वाराणसी, अयोध्या, देहरादून, तिरुपति और दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक और राजनैतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
नवीनचन्द्र रामगुलाम का भारत दौरा
New Delhi: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचन्द्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह उनके वर्तमान कार्यकाल का पहला द्विपक्षीय विदेश दौरा है, जिससे दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने की उम्मीद की जा रही है। इस सप्ताहभर के दौरे के दौरान वे भारत के कई ऐतिहासिक, धार्मिक और राजनैतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे, जिसमें मुंबई, वाराणसी, अयोध्या, देहरादून, तिरुपति और दिल्ली प्रमुख हैं।
प्रधानमंत्री रामगुलाम 9 सितंबर को सुबह 08:15 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। मुंबई में एक दिन के कार्यक्रम के बाद वे 10 सितंबर की शाम 17:45 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
11 सितंबर को वाराणसी के होटल ताज नदेसर पैलेस में उनकी दो महत्वपूर्ण बैठकें निर्धारित हैं। सुबह 10:00 बजे वे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री से मिलेंगे और इसके बाद 11:25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक भारत-मॉरीशस संबंधों की दिशा को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पीएम मोदी और पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम
12 सितंबर को प्रधानमंत्री रामगुलाम वाराणसी और अयोध्या में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन संभव हैं, जिससे भारत और मॉरीशस के धार्मिक-सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है। और फिर, 13 और 14 सितंबर को वे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
15 सितंबर को प्रधानमंत्री तिरुपति जाएंगे, जो विश्वविख्यात तिरुमला बालाजी मंदिर के कारण धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। इसी दिन शाम 19:45 बजे वे दिल्ली पहुंचेंगे।
भारत-मारीशस के बीच 50 करोड़ डॉलर का समझौता, अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
16 सितंबर को उनका दिन अत्यंत व्यस्त रहेगा। सुबह 11:05 बजे वे महात्मा गांधी को राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और 11:25 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदाव अटल' पर श्रद्धांजलि देंगे।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
11:45 बजे वे नए संसद भवन का दौरा करेंगे और 12:30 बजे भारत के राष्ट्रपति से भेंट करेंगे। शाम 16:30 बजे उनकी मुलाकात भारत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री से होगी। इसके बाद, रात 22:00 बजे वे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मॉरीशस के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह दौरा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
No related posts found.