हमीरपुर में पुलिस का ‘ऑपरेशन लगड़ा’ जारी: मुठभेड़ में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

हमीरपुर में पुलिस के ऑपरेशन लगड़ा के तहत मुठभेड़ में गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 September 2025, 7:53 AM IST
google-preferred

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस का "ऑपरेशन लगड़ा" पूरी सख्ती से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने बीते दिनों हुए सनसनीखेज गोलीकांड के एक मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तिंदुही रोड पर हुई, जहां पुलिस को मुखबिर से आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी।

कैसे हुआ मुठभेड़

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिंदुही रोड पर दबिश दी। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, आरोपी ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपनी जान बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के दाएं पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद आरोपी जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बरामद हुए अवैध हथियार

हमीरपुर में 24 घंटे की शादी, बॉयफ्रेंड के लिए छोड़े थे बच्चे, फिर प्रेमी भी छोड़ दिया, पढ़ें दिलचस्प खबर

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इससे साफ है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में था या फिर वह गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

मिस्त्री को सरेआम मारी थी गोली

दरअसल यह मुठभेड़ बीते दिन हुए उस वारदात से जुड़ी है जिसमें आरोपी और उसके साथियों ने एक स्थानीय बाइक मिस्त्री को सरेआम गोली मार दी थी। यह वारदात दोपहर के समय मुख्य बाज़ार के पास हुई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बिना किसी बहस या विवाद के सीधे मिस्त्री पर फायरिंग कर के भाग निकले थे। घायल मिस्त्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हमीरपुर में दुल्हन की तीसरी रात… और दरवाज़े पर बाहर से लगी कुंडी! फिर आगे जो हुआ उसने सभी को चौंकाया

अभी भी फरार हैं कुछ आरोपी

हालांकि पुलिस ने इस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन उसके कुछ साथी अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

Location :