

हमीरपुर के राठ कस्बे में शादी के तीन दिन बाद नई नवेली दुल्हन अचानक दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गई। 80 हजार के जेवर और 50 हजार रुपये ले उड़ी। खेतों में मिले कपड़े और ड्रोन सर्च के बावजूद नहीं मिली कोई सुराग। पुलिस अब जांच में जुटी है।
शादी के तीन दिन बाद दुल्हन फरार (सोर्स इंटरनेट)
Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही ससुराल से 80 हजार के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई। घटना राठ कस्बे के बिलरख गांव की है और गांव में इस घटना को लेकर भारी चर्चा है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी दयाराम सैनी ने कुछ लोगों के कहने पर 90 हजार रुपये देकर अपने बेटे राहुल सैनी की शादी कानपुर नगर के रेवना की एक महिला से करवाई थी। शादी कागजों में पूरी हुई और ससुराल वालों ने इसे एक नई शुरुआत की तरह देखा। गांव में प्रीतिभोज की तैयारियां जोरों पर थीं।
लेकिन बुधवार की देर रात वह दुल्हन दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर चुपचाप फरार हो गई। जब गुरुवार सुबह घरवाले उठे, तो दुल्हन को गायब पाकर उनके होश उड़ गए। घर में रखे प्रीतिभोज के लिए रखे 50 हजार रुपये और मंगलसूत्र, बिछिया, पायल आदि 80 हजार के जेवरात भी गायब थे।
घरवालों ने पहले अपने स्तर पर तलाश शुरू की। गांव में शोर मचा तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। खेतों में दुल्हन की खोज की जाने लगी। इस दौरान दो घंटे तक ड्रोन उड़ाकर दुल्हन की तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला।
कुछ समय बाद गांव से बाहर स्थित गन्ने के खेतों में दुल्हन के पहने हुए कपड़े मिले, जिससे मामला और संदिग्ध बन गया। घटना के बाद गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तड़के दो बजे दुल्हन अकेले तेज़ी से जाती हुई दिखाई दी।
दयाराम सैनी ने मीडिया को बताया कि उन्हें शक है कि दुल्हन को भगाने में बिचौलियों की भूमिका है। उन्होंने बताया कि शादी से पहले वह उन्हीं के घर कुछ दिन रही थी और सब कुछ साजिश के तहत किया गया लगता है।
मामले की सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ग्रामीणों और बिचौलियों से पूछताछ कर रही है। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या यह सोची-समझी ठगी थी या फिर कोई मजबूरी? दुल्हन कहां गई, इस सवाल का जवाब अभी भी रहस्य बना हुआ है।
No related posts found.