

शहर में दोपहर को सूरज की गर्मी के साथ-साथ आग ने भी अपना तांडव दिखाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
धूं-धूं कर जली परवीन लेदर टेनरी
कानपुर: जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर इलाके में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां परवीन लेदर टेनरी में दोपहर करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग लगने की घटना उस समय हुई जब टेनरी के स्प्रे डिपार्टमेंट में लोहे की वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी फैलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया।
कर्मचारियों ने बुझाने की की कोशिश
घटना के वक्त टेनरी में लगभग एक दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे। जैसे ही आग लगी, वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने पहले खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वे सफल नहीं हो सके। सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची
आग की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए मौके को घेरा। दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी।
एक लाख रुपये का अनुमानित नुकसान
टेनरी के मालिक काशिफ लारी, जो डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले हैं, ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में ऊपरी मंजिल पर चमड़े का काम और नीचे बेल्ट निर्माण का कार्य होता है। आग से चमड़े और लोहे की सामग्री जल गई। प्रारंभिक आकलन में लगभग एक लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।
दमकल विभाग ने पाई राहत
दमकल विभाग ने बताया कि समय रहते सूचना मिल जाने से बड़ा हादसा टल गया। यदि आग कुछ देर और जलती, तो नीचे रखे केमिकल और अन्य ज्वलनशील सामग्री की चपेट में आ सकती थी, जिससे बड़ा विस्फोट और भारी जानमाल की क्षति हो सकती थी। इस घटना से आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। हालांकि, दमकल की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।