छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी में दबंगों के हौसले बुलंद है। एक बार फिर ताजा मामला सामने आया है। एक युवती के साथ पहले बदमाशों ने छेड़छाड़ की, लेकिन जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने एक युवक को पीट दिया। अब युवक इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 July 2025, 11:59 AM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के तिरकारा दौलतपुर गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने दबंगों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया। इसके बाद दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें दबंग लाठी और डंडे से युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इस घटना का प्रमाण बन गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दबंग युवक के साथ अत्याचार कर रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि युवक दर्द से कराहते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दबंगों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे गांव और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोग पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित युवक ने थाने में दी शिकायत

मारपीट के बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत दी है। युवक ने बताया कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो दबंगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित ने अपने साथ हुई मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपा, जिससे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद से लोग सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गांव के लोग दबंगों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पुलिस प्रशासन इस तरह के दबंगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगा या फिर इस मामले को भी अन्य मामलों की तरह नजरअंदाज कर दिया जाएगा।

Location :